Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क बाइक सवार को मारी गोली, वीडियो वायरल

shot

shot

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन सेक्टर 10 पर BMW  कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर एक बाइक सवार पर गोली चला दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। लेकिन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर पुरुष और महिला साथ में जा रहे हैं, उसी दौरान कार और बाइक सवार की किसी बात पर कहासुनी होती है। सड़क पर काफी ट्रैफिक है गाड़ियों की रफ्तार धीमी है और बाइक पर बैठा व्यक्ति नीचे उतरकर कार चला रहे शख्स के पास जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है। तभी कार में बैठा शख्स अचनाक उस पर फायर कर देता है।

पुलिस नहीं कर रही गैंगरेप में कार्रवाई, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत ही कार सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिये। पूरे इलाके में बैरिकेटिंग कर दी गई। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर संदेश दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने बना लिया। बीएमडब्लूय गाड़ी कार का नंबर UP.14,BQ, 0002 है। जिसका रजिस्ट्रेशन 4 मई 2012 को हुआ था। पुलिस का कहना है इन बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version