लोहिया पुल पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार फाच्यूर्नर कार में एकाएक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार चला रहे मोहम्मद खलील ने किसी तरह कार से कूद कर जान बचाई।
उधर, सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
हुसैनगंज क्षेत्र के चंद्रविला निवासी मोहम्मद खलील मंगलवार को कार अपनी फाच्यूर्नर कार की सर्विसिंग कराने विभूतिखंड क्षेत्र जा रहे थे। इस बीच लोहिया पुल पर उनकी तेज रफ्तार कार में एकाएक वायरिंग में हुई शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगीं। कार चला रहे खलील ने किसी तरह खिड़की खोली और कूदकर अपनी जान बचाई।
भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार ट्रक में घुसी, तीन की मौत
घटना से पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वाहनों का संचालन बंद हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विभूतिखंड और गोमतीनगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल की एक गाड़ी की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से पूरी कार जल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही कार में आग लगी वैसे वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने गाड़ी में बैठे व्यक्ति को कूदते हुए देखा। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे और उसी बीच दमकल की गाड़ी भी आ पहुंची। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड ने दमकल कर्मियों की मदद की जिससे बाद आग पर काबू पा लिया गया।