हल्द्वानी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Dhami) ने पहले कैंची धाम (Kainchi Dham) में बाबा के दर्शन किए और फिर होली (Holi) खेली। इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ ही होली कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दिल्ली से लौटने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे थे। उत्तराखंड में सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। सबकी निगाहें दिल्ली पर लगी हैं।
पुष्कर धामी ने बच्चों संग मनाया फूलदेई पर्व, प्रदेशवासियों को दी बधाई
हालांकि, अब तक भाजपा हाईकमान ने सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। केंद्रीय नेताओं से मंत्रणा करने के बाद कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई विधायकों के अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में लौटने की सूचना है।