Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपनी पुरानी लॉन्‍ग कुर्तियों को नए लुक में करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश

Kurti

Kurti

लॉन्‍ग कुर्तियां  हर उम्र की लड़कियों के वार्डरोब में जरूर मिल जाती हैं। लेकिन कई बार इन कुर्तियों को पहन-पहन कर बोरियत महसूस होने लगती है। इन कुर्तियों को न तो  किसी को दे पाते हैं और न ही हम इसे पहनना चाहते हैं। ऐसे में अधिकतर लड़कियों की समस्‍या होती है कि वे इनका करें तो करें क्‍या।

अगर आप भी इन कुर्तियों को पहन-पहन कर थक गई हैं तो यहां हम आपको कई क्रिएटिव  आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी कुर्तियों को नया लुक दे सकती हैं। ये स्‍टाइल कैजुअल, फॉर्मल और पार्टी वियर के रूप में भी कैरी किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि पुरानी कुर्तियों को नया लुक देने के लिए आप इन्‍हें किस तरह कैरी करें।

इस तरह बनाएं कूल

अगर आप लॉन्ग कुर्ती को कूल स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो आप इसे जींस के साथ कैरी करें। आप जींस के साथ फ्रंट ओपनिंग कुर्ती से लेकर प्रिंटेड कुर्ती को भी कैरी कर सकते हैं। अगर आप स्‍टाइल को थोड़ा क्रिएटिव बनाना चाहती हैं तो आप एसेसरीज कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो स्‍कार्फ को भी अपने इस लुक में शामिल कर सकती हैं।

श्रग के साथ करें कैरी

आप लॉन्ग कुर्ती को अगर आप श्रग के साथ कैरी करें तो यह आपके लुक को स्‍टनिंग बनाएगा। आप अगर आउटिंग की सोच रही हैं और अपने लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए बेस्‍ट है।

पैंट्स के साथ बनाएं फॉर्मल लुक

अगर आप फॉर्मल या ऑफिस लुक चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्ती को सिगरेट पैंट्स के साथ पेयर करें। आप इसके साथ हील्स कैरी करें।

शरारा है खास

अगर आप लॉन्ग कुर्ती को पार्टी में स्टाइल करने की सोच रही हैं तो आप नीचे मैचिंग या कॉन्‍ट्रास्‍ट कलर का शरारा कैरी करें। आप इसके मैच की चुनरी को भी कैरी करें। लंबी चोटी इसके साथ खूब जचेगी.

हेवी स्कर्ट के साथ पहनें

अगर आप लॉन्ग कुर्ती को त्‍योहार में पहनने की सोच रही हैं तो आप हेवी लहंगा डिजाइन वाले स्‍कर्ट को कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो सेम सॉलिड कलर्स को सलेक्ट करें या कॉन्ट्रास्टिंग के साथ नया लुक दें। इस लुक में चार चांद लगाने के लिए कानों में झुमके जरूर पहनें।

Exit mobile version