Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट की सड़क हादसे में मौत

cartoonist Lars Wilkes

cartoonist Lars Wilkes

पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाकर चर्चा में आए स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की सुरक्षा में यात्रा कर रहे विल्क्स की कार सड़क के दूसरे तरफ पलट गई।

उस रास्ते पर आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी झुलस गया है, लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। हादसा रविवार को हुआ है।

पैगंबर मोहम्मद पर 2007 में विवादित कार्टून बनाने के बाद 75 वर्षीय लार्स विल्क्स को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सितंबर 2007 में अल कायदा ने उनका सिर लाने वाले को 1 लाख डॉलर देने का ऐलाना किया था। 2013 में जिहाद जेन नाम की महिला को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। वह विल्क्स को मारने की साजिश रच रही थी।

लखीमपुर हिंसा: यूपी सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख- नौकरी देना का किया वादा

विल्क्स को लगातार मिल रही धमकी के बाद उनकी सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। हादसे में उनकी भी मौत हो गई।

स्वीडन की स्पेशल पुलिस की टीम इस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस हादसे को जानबूझकर तो अंजाम नहीं दिया गया

Exit mobile version