Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल्याण सिंह की हत्या की धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा

Kalyan Singh

Kalyan Singh

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हत्या किये जाने की धमकी वाला वीडियो वायरल होने पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला दिलावरजंग निवासी पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत एडवोकेट ने शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस में तहरीर दी।

उन्होने कहा कि उनके पति डॉ रामकृष्ण राजपूत के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें गौतम नामक व्यक्ति ने, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त करने एवं सवर्णों को एकजुट करने का आवाहन किया गया। इसके साथ ही श्री कल्याण सिंह की हत्या करने की धमकी दी।

ग्रामीण बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

श्रीमती राजपूत की तहरीर एवं संलग्न सीडी के साथ आरोपी गौतम के विरूद्ध धारा 153ए, धारा 507 आईपीसी एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय को सौंपी गई।

Exit mobile version