Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश, जयंत समेत सहित 400 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, लगे ये आरोप

नोएडा ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के खिलाफ थाना दादरी में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीन फरवरी की देर रात को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव प्रचार में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सार्वजनिक हुए हैं और मामले का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने यादव, चौधरी, समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार भाटी, सहित करीब 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं सुलतानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक संतोष पांडेय तथा उनके समर्थकों समेत 40 लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

किसान दुखी और बेरोजगार नौजवान परेशान हैं : प्रियंका गांधी

लंभुआ के उड़नदस्ता टीम प्रभारी एवं खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय का पाल्हनपुर व लहिया जलपापुर सहित आधा दर्जन गांवों में जनसभा का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने पाल्हनपुर व लहिया जलपापुर गांव में चुनाव प्रचार के लिये सरकारी भवन का इस्तेमाल किया।

सिंह ने बताया कि उनकी तहरीर पर कोतवाली देहात में सपा प्रत्याशी संतोष पांडेय तथा उनके समर्थकों मोहम्मद नईम, आलोक कुमार पांडेय, परमात्मा यादव, सतपाल यादव, प्रधान जाफर अली अ‍ैर अब्दुल कयूम समेत 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Exit mobile version