Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आसिफ पर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Case Filed

case Filed

मुरादाबाद। थाना नागफनी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह करने से मना किया तो आरोपी प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसका अपहरण (Kidnapped) कर लिया। सोमवार रात्रि में वादी की तहरीर पर मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज (Case filed) कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

मुरादाबाद के थाना नागफनी थाना क्षेत्र में दीवान का बाजार इलाके का रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। किशोरी के पिता के अनुसार एक माह पूर्व कटघर के करूला निवासी आसिफ अपने भाई अरिफ और पिता फैजउद्दीन के साथ उनके घर आया।

आसिफ ने इस दौरान किशोरी से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। नाबालिग होने के कारण किशोरी के पिता ने रिश्ते से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी लौट गए। इस बीच रविवार को किशोरी अपनी मां के साथ बाजार में खरीददारी करने गई थी। वहां से किशोरी अचानक लापता हो गई।

घर आकर उसकी मां ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद किशोरी का पिता थाने पर पहुंचा और आसिफ और उसके भाई व पिता को नामजद करते हुए अपहरण की तहरीर दे दी।

थाना नागफनी प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके भाई व पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम जुट गई है।

Exit mobile version