Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP प्रत्याशी आकाश सक्सेना के ख़िलाफ आचार संहिता और महामारी उलंघ्न में मुकदमा दर्ज

रामपुर(मुजाहिद खाँ)। आचार सहिंता व कोविड गाइड लाइन के उलंघ्न में भाजपा के शहर प्रत्याशी आकाश सक्सेना हनी के ख़िलाफ थाना पटवाई में धारा-171H, 188, 269, 270,महामारी अधिनियम 3,आपदा प्रबन्धन अधिनियम 51 के तहत थाना पटवाई में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रामपुर शहर 37, विधानसभा सीट से सीतापुर जेल में बंद सपा के प्रत्याशी आज़म खान के मुकाबले में भाजपा से आकाश सक्सेना हनी है चुनावी मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में में भी फंस गए हैं। पटवाई पुलिस ने उनके खिलाफ दोनों अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रत्याशियों को न तो आचार संहिता की फिक्र है और न ही कोविड नियमों की। नेता लगातार आचार संहिता की लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे हैं इन्हीं आरोप में अब शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी फस गए हैं।

आकाश सक्सेना कल रात पटवाई क्षेत्र के घनश्यामपुर में जनसंपर्क कर रहे थे आरोप है कि रात करीब 11:30 बजे वो घनश्यामपुर गांव में मृदुल सक्सेना के आवास पर मीटिंग कर रहे थे। पुलिस की टीम पहुंची तो उन्हें बताया गया कि मीटिंग चल रही है।

पुलिस का कहना है कि मीटिंग में 70 से 80 लोग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था इसके अलावा आकाश सक्सेना के साथ 15 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला था जिस पर पटवाई थाने के दरोगा रविंद्र कुमार की ओर से आकाश सक्सेना के अलावा मृदुल सक्सेना के खिलाफ आचार संहिता और महामारी के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version