प्रतापगढ़। जिले में सोशल मीडिया में कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ( Pramod Tiwari) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सांगीपुर थाने में सोमवार को दो आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया है।
रविवार देर रात सांगीपुर थाने में दी गयी तहरीर में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ( Pramod Tiwari) के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने आरोप लगाया है कि सांगीपुर क्षेत्र के निवासी देवेंद्र सिंह काका ने खुद की फेसबुक आईडी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ अपमानजनक, अवांछित टिप्पणी की है। उनकी इस पोस्ट पर ठाकुर सूर्य ने भी अमर्यादित टिप्पणी की है।
प्रमोद तिवारी और अराधना मिश्रा समेत 77 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आरोप लगाया कि एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहा है। इस दौरान आरोपितों ने अपने इस पोस्ट से कांग्रेस समर्थकों व प्रमोद तिवारी के प्रशसंकों को उत्तेजित करने तथा जनाक्रोश भड़काने के प्रयास का गंभीर अपराध किया है। इससे लाखों प्रशंसकों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
कांग्रेस स्थानीय मुुद्दों के साथ पंचायत चुनाव के अखाड़े में उतरेगी : प्रमोद तिवारी
एसओ सांगीपुर जीतेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल की तहरीर के आधार पर फेसबुक पर कांग्रेस नेता पर टिप्पणी करने के दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।