Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

duplicate Salman

duplicate Salman

लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान (Duplicate Salman) (आजम अंसारी) के खिलाफ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ है, जिसमें डालीगंज आरओबी में पटरी पर लेटा हुआ है और यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट किया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक, मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक डालीगंज आरओबी में पटरी पर लेटा दिख रहा था। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के रूप में हुई है।

वह अभिनेता सलमान खान की तरह ही कपड़े पहनता है। हाथ में ब्रेसलेट पहनता है। वह अक्सर ऐतिहासिक इमारतों, पार्क और सड़कों पर अपनी वीडियो बनाता हुआ दिखा है। उसकी तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई है।

ऐसे ही एक वायरल वीडियो के आधार पर पिछले साल 08 मई को उसके खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घंटाघर पर रील बनाने के मामले में यातायात बाधित करने के आरोप में उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई थी।

Exit mobile version