Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली विवाद में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज

A Hindu youth was beaten up after being asked about his religion

A Hindu youth was beaten up after being asked about his religion

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर इलाके में शुक्रवार देर रात गन्ना तोड़ने के विवाद में पड़ोसी गांव के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र बहादुर सिंह (48) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद गृह सचिव से मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर परिवार के लोग शव पुलिस के हवाले करने को राजी हुए। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पीथापुर निवासी धीरेंद्र बहादुर सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। शुक्रवार की देर रात पीथापुर गांव में पड़ोसी गांव के कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार करने आए थे। आरोप है कि गंगापुर के नरेंद्र बहादुर चौहान के खेत से दो लोग गन्ना उखाड़ने लगे। तभी वहां नरेंद्र का बेटा रजनीश पहुंच गया और दोनों युवकों को रोकने लगा।

UP सचिवालय सुरक्षा में सेंध, फर्जी पास लगाकर घुसने के प्रयास, कार मालिक को जेल

बेटे की आवाज सुनकर नरेंद्र भी खेत के पास पहुंचे। उनके बीच विवाद होने लगा। शोरशराबा सुनकर धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार, धीरेंद्र ने शिकारियों की बाइक की चाभी निकाल ली। बाद में नरेंद्र ने बाइक की चाभी दिला दी। मामला रफा-दफा हो गया। रजनीश और नरेंद्र अपने घर की ओर चल पड़े।

आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार शिकारियों ने धीरेंद्र को रोक लिया। लाठी व गन्ने से पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। रात में किसी को भनक नहीं लगी। शनिवार की सुबह धीरेंद्र का शव बरामद हुआ।  घटनास्थल के करीब ही खेत में लाठी व गन्ने के टुकड़े मिले, जिस पर खून लगा था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कोहड़ौर, सीओ सिटी अभय पांडेय ने परिजनों से बातचीत की, मगर वे शव पुलिस को देने के लिए तैयार नहीं थे। कुछ देर बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी भी आ गए और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीण डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े थे।

दरोगा हत्याकांड: फरार हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरों में लगी गोलियां

घटनास्थल पर पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस बीच एसडीएम पट्टी और पूर्व विधायक बृजेश सौरभ भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की मांग थी कि सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया जाए। करीब पांच घंटे तक ग्रामीण हंगामा करते रहे। इस बीच पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने प्रमुख सचिव गृह से परिजनों की फोन पर बात कराई। तब जाकर घरवालों ने शव पुलिस के हवाले किया। मृतक के बेटे धनंजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रंजीत कुमार, विपिन कुमार व उनके पिता राजबली उर्फ मुंशीरजा निवासी हथसारा व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

Exit mobile version