Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवंश की हत्या के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज

निर्मल सिंह

गौवंश की हत्या

यूपी के सहारनपुर के बेहट थानाक्षेत्र में गोवंश को गोली मारने के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ रविवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन दिन पूर्व हुई इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा हंगामा करने के बाद ही पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन के नेता हरीश राष्ट्रवादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर बरथा कोरसी में रह रहे एक वन गुर्जर परिवार के गोवंश को गोली मारने का आरोप लगाया था। यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सहारनपुर पुलिस और यमुनानगर पुलिस को भी ट्वीट की गई थी।

इससे पहले बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित मानदीन के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिस पर पुलिस ने पीड़ित व संगठन कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए वापस लौटाने का प्रयास किया कि यह मामला हरियाणा का है।

शेयर कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार

लेकिन इन कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने के बाद ही पुलिस बैकफुट पर आई और रविवार शाम को केस दर्ज किया। अभी पुलिस इस मामले में खुद कार्रवाई करेगी या केस को हरियाणा ट्रांसफर करेगी यह तय नहीं हुआ है।

पुलिस को दी गई तहरीर तथा दर्ज किए गए मुकदमे में पीड़ित पक्ष की ओर से यह बताया गया है कि यूपी हरियाणा बॉर्डर पर ही पूर्व मंत्री निर्मल सिंह का फॉर्म हाउस है। जहां पर उन्होंने घोड़े पाल रखे हैं, अपने शौक पूरे करने के लिए पूर्व मंत्री इस फॉर्म हाउस में अक्सर आते हैं। बताया गया कि घटनास्थल के दिन घटना के दिन भी पूर्व मंत्री फॉर्म हाउस में थे तथा उसी समय तीन गायों ने यमुना में पानी पीने के लिए वहां चली गई। इस पर पूर्व मंत्री ने गोली मारकर एक गाय की हत्या कर दी। जबकि दो गाय अब भी गायब हैं।

Exit mobile version