मुरादाबाद। थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती का अपहरण करने के मामले में पिता की ओर से तहरीर पर शनिवार रात्रि में थाना पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज (Case filed) कर लिया है।
बिलारी के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज (Case filed) कराया है कि शनिवार 18 जून को शाम करीब चार बजे उसकी बेटी को गांव का ही आरोपी संजीव बहला फुसलाकर ले गया है।
आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने में उसकी बहन ममता के अलावा गांव की रजनी व जिला रामपुर के विक्रम का भी हाथ है।
पूरे मामले में दी गई तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी।