Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज डालने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Case Filed

case Filed

मुरादाबाद। कटघर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पत्नी के बारे में गंदे मैसेज (obscene messages) डालने पर पति के विरुद्ध उसकी पत्नी ने कोतवाली में शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (Case filed) करके जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद के कटघर के पीतल नगरी की दयानंद कालोनी निवासी महिला ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 20 मार्च 2020 को बिलारी की जाट कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी। पति अबूधाबी में नौकरी करते थे।

6 नवंबर 2021 को 20 लाख रुपये उनके पिता से लाने के लिए उन्हें इंडिया भेज दिया और खुद अबू धाबी से यूरोप चले गए। आरोप लगाया कि उसके पति आए दिन सोशल मीडिया पर उनके चरित्र के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसके अलावा झूठे आडियो, वीडियो भी डालते हैं।

पूरे मामले में पति के विरुद्ध तहरीर देकर आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version