मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के बिलरा पटेहरा निवासिनी ललिता देवी पुत्री शिव प्रसाद प्रजापति ने मंगलवार को पति, सास, ससुर एवं दो देवरों के विरुद्ध दहेज (Dowry ) के लिए प्रताड़ित करने सहित मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि 8 मार्च 2019 को उसकी शादी अजय कुमार पुत्र संतोष निवासी नैनुआ थाना करछना, जनपद प्रयागराज के साथ हुई थी। दहेज (Dowry ) का सब सामान, मोटरसाइकिल एवं दो लाख रुपये पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दिए थे। इसके बावजूद पति अजय कुमार, देवर संजय कुमार व अतुल कुमार, ससुर संतोष कुमार, सास पार्वती देवी चार पहिया वाहन एवं पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
20 नवंबर 2021 को उसे मारपीट कर घर से को निकाल दिए। किसी तरह से मायके वालों को इसकी जानकारी मिली तो मायके ले लाए और इलाज कराया। ससुराल वाले मायके में आकर भी उसे प्रताड़ित करने लगे।
इससे आजिज आकर विवाहिता ने पति, सास, ससुर एवं दो देवर के विरुद्ध दहेज (Dowry ) के लिए प्रताड़ित करने एवं दहेज अधिनियम के तहत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता को दहेज (Dowry ) के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।