Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्मृति ईरानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर केस दर्ज

अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह International shooter Vartika Singh

अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हाई कोर्ट के वकील कालिका प्रसाद मिश्रा ने सूचना प्रौद्योगिकी (अधिनियम) 67 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वर्तिका सिंह, सांसद और और उनके प्रतिनिधि की छवि को खराब कर रही हैं।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ. रजनीश सिंह के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कोर्ट ने दो जनवरी 2021 को मामले में सुनवाई की तिथि तय की है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली 32 वैकेंसी, जानें पदों और योग्यता की पूरी डिटेल

प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया। पहले बड़ी-बड़ी बातें करके गुमराह किया गया, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपये की डिमांड हुई।

बिहार के युवाओं को नए साल में मिलेगा लाखों सरकारी नौकरियां का तोहफा, जानें डिटेल

वर्तिका सिंह का आरोप है कि स्मृति ईरानी के करीबी ने उनसे सोशल साइट पर अभद्र बात की। अभद्र बात व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की चेतावनी भी दी थी। इससे बौखला कर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था।

वर्तिका सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की छवि को बदनाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मंशा को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया है। वर्तिका का कहना है कि अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की, इसलिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

Exit mobile version