हमीरपुर जिले में एक नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में रविवार को पुलिस ने किन्नर के साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौदहा कस्बे के एक मोहाल में एक किन्नर के घर में आए एक अज्ञात युवक ने नौ साल की बच्ची को उस समय पकड़ लिया जब वह दूध लेने जा रही थी। बच्ची को झाडिय़ों में ले जाकर बलात्कार का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग गया। बच्ची के परिजनों ने घटना को लेकर किन्नर से शिकायत की तो उल्टे ही परिजनों को धमकी देकर भगा दिया। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मौदहा कोतवाली के
इंस्पेक्टर पीके पटेल ने रविवार को देर शाम बताया कि किन्नर के घर एक अज्ञात युवक आया था जिस पर गंभीर आरोप लगाए गए है। बताया कि किन्नर के साथी के खिलाफ धारा-376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।







