बलिया। गाड़ी पार्क करने को लेकर शहर कोतवाल और सपा विधायक संग्राम सिंह (Sangram Singh) के पुत्र के बीच हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर विधायक पुत्र रोहित यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है।
बलिया रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस बूथ के पास सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र रोहित यादव व कोतवाली बलिया के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के बीच जमकर बहस हो गई थी।
इसी बीच विधायक संग्राम सिंह भी मौके पहुंच गए थे। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह के विधायक व उनके पुत्र की तीखी नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक ओर जहां कोतवाल यह कहते नजर आ रहे थे कि सपा सरकार नहीं है नोट कर लो।
वहीं, सपा विधायक ने विपक्ष को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मामले में कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।