Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपथ का फेक वीडियो किया वायरल, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

Rampath

Rampath

लखनऊ। सड़क पर चलते हुए एक महिला के सड़क धंसने से गड्ढे में गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। सपा नेताओं में इसे अयोध्या धाम का रामपथ (Rampath) बताकर ट्रोल किया है। मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री रहे अवधेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी आयुष शुक्ल ने नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया कि सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है जिसमें एक महिला सड़क पर चल रही है, अचानक सड़क धंस जाती है और वह उसी में गिर जाती है।

रामनगरी में बारिश के चलते फिर धंसा रामपथ, कई इलाके हुए जलमग्न

इसे उन्होंने अयोध्या की रामपथ (Rampath) का बताते हुए ट्रोल किया है। इससे अयोध्या धाम और सरकार की छवि भी धूमिल हुई है। इस वीडियो को साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव ने शेयर किया है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version