Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी जमीन हड़पने वाले सपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

FIR

FIR

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के जरिये सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में सपा नेता और तत्कालीन रजिस्टार कानूनगो के विरुद्ध लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बब्लेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो छविराम निवासी इटावा व कुदरकोट निवासी सपा नेता रामनरेश यादव उर्फ मान सिंह ने वर्ष 2001 में भूमि आवंटन संबंधी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तत्कालीन तहसीलदार उमाशंकर सचान व तत्कालीन उपजिलाधिकारी हरप्रसाद त्रिपाठी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आवंटन पत्रावली तैयार कर आवंटन प्रक्रिया पूर्ण कर सरकारी भूमि का आवंटन करा कब्जा कर लिया था।

नकली गुटका बनाने की फैक्ट्री पर STF का छापा, भारी मात्रा में सुगंधित सुपारी जब्त

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तत्कालीन तहसीलदार उमाशंकर सचान (वर्तमान में सिटी मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर) व सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी हरप्रसाद त्रिपाठी से पत्राचार कर जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उस समय उन लोगों द्वारा पत्रावली को निरस्त कर दिया गया था।

वर्तमान में जिस आवंटन पत्रावली की जानकारी चाही गयी है उसे उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित तरीके से तैयार करने की पुष्टि की गयी। जिससे स्पष्ट है कि तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो छविराम ने सपा नेता रामनरेश यादव के साथ मिलकर कूटरचित पत्रावली अभिलेखागार में दाखिल कराने में संलिप्त थे।

मामूली विवाद में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर सपा नेता व तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम के तहत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। उपजिलाधिकारी राशिद अली खान ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही की गयी है।

Exit mobile version