बागपत। जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा ने अध्यापक पर छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया है। इसके बाद लोगों ने थाने में जाकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Filed) कर लिया है।
बागपत जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। छात्रों है। छा़त्रा की शिकायत पर लोगों ने बुधवार को बागपत कोतवाली पहुंच कर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि यह शिक्षक कक्षा में कई छात्राओं से छेड़छाड़ करता रहा है।
विरोध करने के बाद भी शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। सीओ बागपत का कहना है कि आरोपित अध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।