Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगजनी के आरोप में नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Case Filed

case Filed

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव में रविवार को आगजनी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर राधेश्याम, राकेश, नंदलाल पुत्र गण रामफेर, ऋषभ कुमार पुत्र लालजी और रामदवर पुत्र अच्छेलाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज (Case Filed ) कर लिया है।

गांव निवासी हौसिला पुत्र कुलफत ने रविवार को थानाध्यक्ष को लिखित रूप से तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार सुबह उसके विपक्षी गण राधेश्याम, राकेश, नंदलाल पुत्र गण रामफेर, ऋषभ कुमार पुत्र लालजी और रामदवर पुत्र अच्छेलाल गोलबंद होकर पुरानी रंजिश को लेकर एकजुट होकर मारने पीटने की नियत से आए।

आरोप है कि बुरी तरह से लात घूंसों से मारा-पीटा और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी भी दिया। प्रार्थना पत्र में ये भी लिखा कि मड़ई में आग लगाने का वीडियो बनाया गया है जिससे छप्पर में रखे खाद्य सामग्री जैसे अनाज गेहूं आटा चावल आदि जलकर राख हो गए और छप्पर के बगल में बोई गई सब्जी भी नष्ट हो गई।

Exit mobile version