मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ (molest) की गई। विरोध करने पर आरोपित ने महिला के कपड़े भी फाड़ डाले। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता की तहरीर पर बुधवार रात्रि में आरोपित युवक के खिलाफ नाजमद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश करने में जुट गई है।
मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने, महिला के कपड़े फाड़ डालने और जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपित का नाम प्रमोद कुमार पुत्र कल्लू सिंह है।
मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।