बलरामपुर। बलरामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाशमी और उनके तीन भाइयों के खिलाफ रविवार को अपराधिक अतिचार,छल और जानमाल की धमकी देने का मामला थाना सादुल्ला नगर में दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आपराधिक मामले मे जिला कारागार मे पिछले एक माह से अधिक समय से बंद सपा नेता के अलावा उनके भाई मारूफ अनवर हाशी,आबिद अनवर हाशमी और फरीद अनवर हाशमी के विरूद्ध सादुल्ला नगर थाना मे मुकदमा दर्ज किया गया है। सादुल्ला नगर गाँव के निवासी बहरैची की तहरीर पर पूर्व विधायक और उनके तीन भाइयों के विरुद्ध छल करने,आपराधिक अतिचार और जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
चुनावी रंजिश के चलते दिन दहाड़े भीड़ के बीच ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता बहरैची ने आरोप लगाया है कि उसकी माता पार्वती देवी ने अपनी भूमि गाटा संख्या 1688 के 0.1010 हेक्टेयर मे दो डिस्मिल भूमि का बैनामा 21 जुलाई 1997 को अशोक कुमार के पक्ष मे किया था।पूर्व विधायक के भाई आबिद अनवर हाशमी ने 24 अगस्त 1998 को अशोक कुमार से यह जमीन जरिये बैनामा खरीद ली।
इसके बाद तत्कालीन विधायक आरिफ अनवर हाशमी की शह पर उनके भाइयों ने बैनामा से खरीदी गई जमीन से अधिक पर कब्जा कर नींव भरवा लिया। पुलिस शिकायतकर्ता बहरैची की तहरीर पर समुचित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।