मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र स्थित फर्म में मजदूरी करने वाले एक युवक पर अपनी बेटी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उनकी बेटी ने दहशत में घर से निकलना बंद कर दिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) कर लिया गया है।
कटघर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता के अनुसार 11 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी बेटी घर में अकेली थी। तभी क्षेत्र स्थित फर्म में मजदूरी करने वाला हर्ष उनके घर में घुस गया और किशोरी से छेड़खानी करने लगा। विरोध पर आरोपित ने पीड़िता के कपड़े फाड़ते दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग गया। तहरीर के आधार पर बुधवार को कटघर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।