Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विश्व हिन्दू सेना के सचिव के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज

FIR lodge

FIR lodge

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बु़धवार को सीएमओ कार्यालय के बाहर विश्व हिन्दू सेना के सचिव के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार विश्व हिन्दू सेना के सचिव दिग्विजय चौबे कल अवैध ढंग से चल रहे कुछ नर्सिग होम की शिकायत करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय गये थे।

आरोप है कि शिकायत से नाराज़ कुछ लोगों ने सीएमओ कार्यालय के पास उनकी जमकर पिटाई कर दी थी और उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

चौथे दौर के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, 104 बूथों में होगा टीकाकरण

घटना की लिखित तहरीर में श्री चौबे ने कहा है कि हमलावर पथरदेवा और तरकुलवां व बघौचघाट कस्बे में अवैध नर्सिग होम संचालक हैं और स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना रजिस्ट्रेशन नर्सिंग होम चलवा रहे हैं। तहरीर में मारपीट के अलावा 800 रुपये छीनने का आरोप लगाया है।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ने आज शाम यहां बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version