मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती से दुष्कर्म (Rape) और उसके 17 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई को लेकर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी। कप्तान के आदेश पर सीओ ने मामले की जांच की, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना मझोला के हनुमान नगर इलाके में पांच जून को पिता-पुत्र की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पड़ोस में ही रहने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड में 14 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। दूसरी ओर पिता-पुत्र की हत्या के बाद उसके परिवार में केवल एक युवती बची थी।
युवती ने 07 मार्च को एसएसपी को तहरीर देकर बताया था कि पिता और भाई की हत्या के बाद सरकार की ओर से उसे 17 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग मिला था। इसी दौरान मझोला क्षेत्र के लाइन पार निवासी आनंद राही उसके संपर्क में आया। मदद के बहाने आनंद ने नजदीकियां बढ़ा ली। आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद आनंद ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपी ने युवती के 17 लाख रुपये भी हड़प लिए।
पीड़िता के अनुसार वह पांच माह की गर्भवती है। गर्भवती होने पर उसने आरोपित आनंद पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं शादी के लिए कहने पर घर में घुसकर मारपीट भी की। उस समय पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। हालांकि पुलिस जांच के नाम पर टालमटोल करने लगी। बाद में पीड़िता दोबारा एसएसपी के समक्ष पेश हुई।
एसएसपी बबलू कुमार ने सीओ सलोनी अग्रवाल से मामले की जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए थे। एएसपी सागर जैन ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित आनंद राही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।