मुरादाबाद। जिले के थाना मझोला क्षेत्र में महिला ने एक युवक पर कोल्डड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। पीड़िता की शिकायत पर मझोला पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मझोला क्षेत्र निवासी पीड़िता के अनुसार उसके पति की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद लाइनपार निवासी सुरेंद्र उर्फ अन्नू मदद के बहाने महिला के यहां आने-जाने लगा।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे केजीके कालेज के पास स्थित रेलवे के क्वार्टर में बुलाकर ले गया था। वहां पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी, जिससे महिला बेहोश हो गई। आरोप है कि बाद में सुरेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली।
पीड़िता जब होश में आई तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। महिला ने खुद के साथ हुए कृत्य का विरोध करते हुए आरोपी से शिकायत की तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपी ने कहा कि यदि कहीं शिकायत की तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। एसएचओ मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।