नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सपना चौधरी समेत अन्य लोगों को पर धोखाधड़ी के साथ ही लोगों का विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगे हैं।
आर्थिक अपराध शाखा ने एक कंपनी की शिकायत पर सपना और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने साल 2018 से सपना और उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआईआर कराई है।
Delhi Police's Economic Offences Wing has registered a case against Haryanvi singer and dancer Sapna Choudhary and others on charges of cheating and breaching of trust among others.
— ANI (@ANI) February 11, 2021
आज ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से देश इसी विजन को कर रहा है साकार : पीएम मोदी
इस एफआईआर में शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना पर आरोप लगाया है कि कैसे जब बिग बॉस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान की ओर बढ़ रहा था तो सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से कई बार लाखों रुपये उधार के रूप में लिए और फिर पूरी रकम लौटाई भी नहीं।