Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज

Fraud

fraud

नोएडा। पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से साइबर ठगी (cyber fraud) किए जाने का मामला दर्ज किया है। सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 73 में रहने वाले पदम कांत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने विदेश में नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडेटा अपलोड किया था।

शिकायत के अनुसार, कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से सिंह को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए कहा कि उसकी नौकरी कनाडा में लग गई है।

शरद कांत ने बताया कि सिंह के कुछ अन्य साथियों ने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह एवं उसके साथियों ने फोन करने वाले को ऑनलाइन करीब सवा लाख रुपए भेजे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें ठगा (cyber fraud)गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version