Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने का मामला, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में विश्व हिन्दू सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत अज्ञात कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वाराणसी पुलिस के अनुसार नेपाली व्यक्ति का सर मुंडवाने और आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के सम्बंध में भेलूपुर थाने पर दर्ज मुकदमा संख्या 335/20 धारा 295, 505, 120B,153A, 67आईटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

केस दर्ज करने के फौरन बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस नेपाली नागरिक के सिर पर जय श्रीराम का नारा लिखा गया और उससे नेपाली प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगवाया गया। विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी करते हुए एक बार फिर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को चेतावनी भी दी।

 

Exit mobile version