Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी हैंडपंप में करंट आने से व्यक्ति की मौत, गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज

Electric Shock

died due to electric shock

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षकजाकिर हुसैन ने बुधवार को बताया कि सैमरी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आए स्योढ़ा डोमरी गांव के निवासी मिठाईलाल (34) की हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गयी। मिठाईलाल ने जैसे से हैंडपंप चलाना शुरू किया, वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन मिठाईलाल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नौ राज्यों ने ‘एक देश एक राशन कार्ड प्रणाली को किया लागू

हुसैन ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने सरकारी हैंडपंप से मोटर जोड़ रखा था जिससे उसमें बिजली का करंट आ गया। इसी दौरान नहाते समय मिठाईलाल की मौत हो गयी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और इस संबंध में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Exit mobile version