भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक राय होकर मारपीट के दौरान हत्या करने वाले 09 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर शुकुलपुर में गत 05 मई 2023 को मारपीट के दौरान एक राय होकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में गांव के ही 09 लोगों के विरुद्ध धारा 302 सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था।
बताया गया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपित सभी नौ अभियुक्तों सुरेश कुमार पुत्र राममूर्ति शुक्ला, सर्वेश पुत्र रामेश्वर शुक्ला, विकास पुत्र रामेश्वर शुक्ला, विंध्यवासिनी पुत्र मुरलीधर शुक्ला, संतोष पुत्र मुरलीधर शुक्ला, आकाश पुत्र विंध्यवासिनी शुक्ला, जलनी पुत्र मुरलीधर शुक्ला, शैलेंद्र पुत्र राकेश शुक्ला व धर्मेंद्र पुत्र रामेश्वर शुक्ला समस्त निवासी गण हरिहरपुर शुकुलपुर थाना ज्ञानपुर के विरुद्ध दर्ज अभियोग में धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) की बढ़ोतरी की गई है।