देवरिया। धोखाधड़ी (Cheated) कर युवक के पॉलिसी का डाटा चुराकर रुपये लेने के लिए धमकी दे रहा था। पीड़ित ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तीन नामजद समेत 9 लोगों के विरुद्ध धोखा और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरु नगर मोहल्ले के रहने वाले रविन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व.दयाशंकर पाण्डेय एलआईसी के एजेंट है। उन्होंने जिले के साथ ही दूसरे जिले में लोगों का एलआईसी में बीमा किया हुआ है।
उन्होंने सदर कोतवाली को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मेरे बीमा धारकों का डाटा छल व धोखे से प्राप्त कर उन्हें बरगला रहे थे। पालिसी धारकों ने बरगलाने का विरोध किया तो वह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बीमा धारकों ने इसकी शिकायत अभिकर्ता से किया। अभिकर्ता ने मोबाइल धारक लोगों से सम्पर्क किया तो वह लोग धमकी दे रहे थे।
पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने संजय विश्वकर्मा पुत्र सुभाष विश्वकर्मा निवासी नेहरु नगर, गोपाल जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल निवासी कसया ढाला, गोपाल मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया निवासी भीखमपुर रोड थाना सदर कोतवाली और छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 420, 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया।