बलरामपुर। यूपी के टॉप-10 भू-माफिया की सूची में शामिल उतरौला के समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी (Arif Hashmi) व उनके भाई सहित पांच अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा में थाना सादुल्लाह नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जेल में बंद पूर्व विधायक पर आरोप है कि वह गिरोह के सदस्यों के साथ संगठित अपराधों को अंजाम देते हैं, जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त है।
उतरौला से दो बार सपा से विधायक रह चुके आरिफ अनवर हाशमी (Arif Hashmi) हमेशा विवादों में रहे। उनका आपराधिक इतिहास भी है। हाशमी का नाम प्रदेश के टॉप-10 भू-माफिया की सूची में दर्ज है। उनके विरुद्ध कई मुकदमे भी दर्ज हैं। लेखपाल को धमकाने के मामले में न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट पर पुलिस ने उन्हें आठ अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तब से वह जेल में बंद हैं। इस बीच उनके व उनके भाई सहित पांच के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
सादुल्लाहनगर थाना निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया अहिरौली गांव निवासी आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाई मारुफ अनवर हाशमी तथा सुबनजोत निवासी नासिर हाशमी, ग्राम प्रधान अहमद हुसैन के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व विधायक का गिरोह सक्रिय है, जिससे आम जानमानस में भय का माहौल है। एसएचओ ने बताया कि पूर्व विधायक हाशमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने एवं न्यायालय में गवाही देने से लोग कतराते हैं।
पूर्व विधायक हाशमी (Arif Hashmi) पर यह हैं आरोप
पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर कई गंभीर आरोप हैं। वह सादुल्लाह नगर की बेशकीमती जमीनों के दस्तावेजों में हेरफेर कर राजस्व कर्मियों को भी शामिल करता है। इसके बाद वह जमीन पर कब्जे का प्रयास व कब्जा भी कर लेता है। थाना क्षेत्र की जमीन को हड़पने को लेकर लोग इस बाद से दहशत में है। उनका कहना है कि हाशमी ने कई गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रखा है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट ने 8 आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हाशमी भू-माफिया एवं गैंगस्टर के अपराधी पहले से ही थे। उनके विरुद्ध कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं। उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई 16 करोड़ 97 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।