जौनपुर। बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी से दुराचार (rape) करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दयाराम पुत्र शौकीन, प्रहलाद पुत्र जगेस्सर निवासी सरोखनपुर तथा शांति देवी पत्नी रुदल निवासी बरौली के विरुद्ध दुराचार करने व साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उधर, पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना से पीड़िता पक्ष के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है7 आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।