नई दिल्ली। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों के मुद्दे पर मुलाकात की । इसके बाद चौटाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार और किसानों के बीच आपसी सहमति से मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर किसानों और सरकार के बीच बातचीत होगी और मामले को सुलझा लिया जाएगा।
It's my responsibility as representative of farmers to secure their rights. I discussed the matter with Union Ministers, I'm hopeful that a way will be found with mutual consent & the standoff will be resolved. The Centre is positive: Haryana Dy CM Dushyant Chautala https://t.co/83ZLR6m9d5
— ANI (@ANI) December 12, 2020
हरियाणा के नेता ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार बातचीत कर रही है, वो भी इस मुद्दे का समाधान चाहती है। मुझे उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटों में निर्णायक स्तर की बातचीत केंद्र सरकार और किसानों के बीच होगी और मुद्दे का एक निर्णायक परिणाम सामने आएगा।
पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और हिंसा मुक्त होंगे चुनाव : जगदीप धनखड़
हरियाणा और पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मनोहर लाल खट्टर सरकार पर काफी दबाव है। दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में कहा था कि अगर किसानों के मुद्दे नहीं सुलझे तो हरियाणा सरकार से अलग हो सकते हैं। किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत के बावजूद किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। किसानों ने आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान किया है।