Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले 48 घंटों के भीतर किसानों और सरकार के बीच सुलझा लिया जाएगा मामला : दुष्यंत चौटाला  

दुष्यंत चौटाला   Dushyant Chautala

दुष्यंत चौटाला  

नई दिल्ली  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  से किसानों के मुद्दे पर मुलाकात की । इसके बाद चौटाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार और किसानों के बीच आपसी सहमति से मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे। उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर किसानों और सरकार के बीच बातचीत होगी और मामले को सुलझा लिया जाएगा।

हरियाणा के नेता ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार बातचीत कर रही है, वो भी इस मुद्दे का समाधान चाहती है। मुझे उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटों में निर्णायक स्तर की बातचीत केंद्र सरकार और किसानों के बीच होगी और मुद्दे का एक निर्णायक परिणाम सामने आएगा।

पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और हिंसा मुक्त होंगे चुनाव : जगदीप धनखड़

हरियाणा और पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मनोहर लाल खट्टर सरकार पर काफी दबाव है। दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में कहा था कि अगर किसानों के मुद्दे नहीं सुलझे तो हरियाणा सरकार से अलग हो सकते हैं। किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत के बावजूद किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। किसानों ने आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान किया है।

Exit mobile version