कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जेल में कोरोना संक्रमित हुए केरल के पत्रकार के साथ हो रहे कथित अमानवीय व्यवहार पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
श्री वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा है कि केरल का पत्रकार सिद्दीकी कप्पन कोरोना संक्रमित हो गए हैं और मथुरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
कांग्रेस महासचिव संगठन ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री कप्पन के मानवाधिकारों का हनन कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उन्होंने बताया कि पत्रकार के हाथों में हथकड़ी लगी है और उन्हें चारपाई से बांध कर रखा गया है।
बोकारो से ’प्राणवायु’ लेकर वाराणसी पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’
उन्होंने कहा कि श्री कप्पन के साथ हो रहे बर्ताव की तीखी आलोचना हो रही है और श्री योगी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री कप्पन पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनकी हालत काफी गंभीर है।
गौरतलब है कि श्री कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था।