Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजमिस्त्री के घर चोरों ने बोला धावा, नकदी के साथ तीन तोला सोने चुराने का आरोप

steal

Steal

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में अजमेर शरीफ दर्शन करने गए हुए राजमिस्त्री के घर चोरों ने धावा बोल दिया और उनके पीछे उनके घर से नकदी और जेवर उड़ा (Stolen) दिए। घटना के समय पीड़ित परिवार गया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार चोरों के द्वारा करीब ढाई लाख रुपये की नकदी और लगभग तीन तोला सोने के आभूषण साफ कर दिए गए।

थाना सिविल लाइंस के गांव काजीपुरा निवासी शाने आलम राजमिस्त्री है। उसका छोटा भाई एक किराये की दुकान में स्क्रैप का कारोबार करता है। शाने आलम ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 4 अगस्त को वह अपनी मां, बहन और सबसे छोटे भाई को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह पर दर्शन करने गया था।

घर में मझला भाई अकेला था। छह अगस्त को सुबह घर में ताला लगाकर भाई अपनी कबाड़ की दुकान पर चला गया। शाम करीब साढ़े छह बजे वह घर लौटा तो घर के अंदर खिड़की का पल्ला टूटा हुआ था। कोई व्यक्ति दिन में ही खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और कमरे में बेड के अंदर रखा एक बैग चोरी कर लिया।

शाने आलम के अनुसार बैग करीब ढाई लाख रुपये की नकदी और लगभग तीन तोला सोने के आभूषण थे। नकदी भाई ने अपनी कबाड़ की दुकान में लगाने के लिए रखी थी, जबकि गहने बहन की शादी के लिए जुटा रहे थे। अजमेर शरीफ से लौटने के बाद शाने आलम ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है।

थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोमवार को चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version