उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में सुप्रसिद्ध खेरापति गौरा बाबा धाम मंदिर में घुसकर चोर डेढ़ किलो चांदी के आठ मुकुट व दो दान पेटिकायें चुरा कर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि अतर्रा कस्बे में स्थित गौरा बाबा धाम मंदिर में चोरी होने की घटना की जानकारी उस समय हुई जब रविवार को श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचे और मंदिर के महंत को मंदिर में ताला टूट जाने की सूचना दी।
उन्होने बताया कि गौरा बाबा मंदिर में अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि के बाद घुसकर पंचमुखी शंकर पार्वती के मंदिर का ताला काटा और डेढ़ किलो चांदी के आठ मुकुट और दो दान पेटिकाएँ उठा ले गए। दान पेटिकायें आज मंदिर के पीछे बगिया में खाली पड़ी मिली।
योगी सरकार लाॅजिस्टिक्स सेक्टर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी
घटना की सूचना पुलिस की फॉरेसिंक व डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके में पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। रात्रि करीब सवा बजे मुंह ढके हुए एक चोर दिखाई दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मंदिर के महंत की तहरीर पर अतर्रा थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है।