Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिनदहाड़े डाक्टर से मारपीट, नगदी-मोबाइल की लूट

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थिति रंगीली महल के समीप चोरों ने बुधवार दिन-दहाड़े डाक्टर से मारपीट कर लूटपाट (Robbed) करके फरार हो गए। बरसाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जितेंद्र आर्य व सीएससी में तैनात डॉक्टर दीपेंदर रंगीली महल के बगल वाली गली स्थित बांके पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब दो बजे डॉक्टर दीपेंदर कामर से ड्यूटी से लौट कर घर पहुंचे। बताते हैं कि डाक्टर टॉयलेट करने गये, तभी पीछे से तीन युवक उनके मकान में घुस गये।

टॉयलेट से निकल कर युवकों को देख डाक्टर ने उसने अंदर आने के बारे में पूछा तभी एक शातिर ने उनके सिर पर डंडा प्रहार कर दिया। जब तक वह संभल पाते इससे पहले बदमाश उनके मोबाइल और पर्स को लूट कर बाइक सवार होकर भाग गये।

उनके पर्स में 1600 रुपये, जरूरी कागजात रखे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शातिर हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version