Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैष्णो माता मंदिर के दान पेटी से नकदी उड़ा ले गए चोर, पूजा करने पहुंचे पुजारी के उड़े होश

Vaishno Mata

Vaishno Mata

वाराणसी। जिले के तिलमापुर स्थित रंगीन दास पोखरा के पास वैष्णो माता (Vaishno Mata) मंदिर के दान पेटी का ताला खोलकर चोरों ने नकदी चोरी उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

प्राप्त जानकारी अनुसार, आशापुर चौकी अंतर्गत रंगीन दास पोखरा पर मां वैष्णो देवी (Vaishno Mata) के गुफा में रखे दान पात्र का ताला खोलकर चोरों ने उसमें रखे लगभग 80 हजार रुपये को पार कर दिया। चोरी की घटना तब प्रकाश में आया, जब मंदिर के पुजारी सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गए।

पुजारी प्रभु मिश्रा ने देखा कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ है और मॉनिटर में किसी भी कैमरे का चित्र नहीं आ रहा था।

एके शर्मा ने गांव में रंग और गुलाल के साथ खेली होली, परिवार के साथ होलिका दहन में हुए थे शामिल

स पर चोरी की आशंका होने पर पुजारी ने मंदिर के व्यवस्थापक देवी प्रसाद मिश्र को बुलाया तब पता चला कि चोर छत के रास्ते वैष्णो देवी (Vaishno Mata) की गुफा में प्रवेश कर दान पेटी के ताले को नकली चाभी से खोलकर इसमें रखे सभी 25 दिन के चढ़ावे को समेट ले गए।

वहीं आशापुर चौकी प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। चोरी की घटना में अभी तक प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।

Exit mobile version