Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आचार संहिता के अनुपालन में अब तक 1.51 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद

cash

cash

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 33,61,837 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 2,38,971 प्रचार सामग्री हटाई गयी, जबकि निजी स्थलों से कुल 87,239 प्रचार सामग्री हटाई गयी है।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थलों से वाल राइटिंग के कुल 22,629, पोस्टर के 1,12,008, बैनर के 75,321 तथा 29,013 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 8,693, पोस्टर के 36,372, बैनर के 26,223 तथा 15,951 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4,15,299 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं।

अब तक 163 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 477 लाइसेन्सों को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 12,32,232 लोगों को पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 51 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 13 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 2317 शस्त्र, 2393 कारतूस, 186 विस्फोटक एवं 36 बम बरामद किये गये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4.69 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 2,13,675 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक 1.51 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.61 करोड़ रूपये मूल्य का लगभग 2607 कि0ग्रा0 गांजा जब्त किया गया है।

Exit mobile version