Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आचार संहिता लागू होते ही हरियाणा बार्डर पर पकड़ी गयी डेढ़ करोड़ की नगदी

Cash

Cash

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिला प्रशासन ने आचार संहिता लागू होते ही वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। चेकिंग के दौरान बागपत पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर शामली की एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये (Cash) बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम ने इस कैश को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार यहां बताया कि बीती देर रात में फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीम अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा पुलिस चौकी पर टीम लीडर एफएसटी के मजिस्ट्रेट और एडीओ गौरव की टीम ने चेकिंग के दौरान अनिल कुमार निवासी ऊंचागांव जनपद शामली की गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए। बताया गया कि अनिल कुमार दिल्ली में डेयरी संचालक है। उसके पास रुपये से संबंधी कोई दस्तावेज नही मिला।

जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक धनराशि (Cash) नही ले जा सकते। गाड़ी से इतनी बड़ी धनराशि पकड़े जाने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने अनिल के बयान दर्ज किए।

अनिल ने डेढ़ लाख रुपये फैक्टरी की जमीन बेचने के बताए लेकिन वह कोई दस्तावेज नही दिखा पाया। उनको जिला प्रशासन की ओर से कैश के संबंध में ब्यौरा देने के संबंध में अपील के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अनिल के किसी पार्टी से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है। अगर दस्तावेज नही मिले तो कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version