Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रवृति घोटाले का आरोपी कैशियर गिरफ्तार, 75 लाख रुपए का किया था गबन

Scholarship Scam

scholarship scam

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 75 लाख रुपए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी जिला सहकारी बैंक के कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।

ईओडब्ल्यू वाराणसी शाखा के निरीक्षक शिवाकांत तिवारी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक भरौली में तैनात कैशियर हीरामन ने बैंक के ऊभांव शाखा में तैनाती के दौरान बच्चों की छात्रवृत्ति में 75 लाख रुपए का गबन किया था।

तमिलनाडु तट से टकराएगा चक्रवात ‘निवार’, चेन्नई में भारी बारिश से हुआ जलभराव

उसके खिलाफ 2015 में बैंक के मुख्य सचिव पी एन राय द्वारा ऊभांव थाना में गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में कैशियर के बेटे और दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

उन्होने बताया कि हीरामन को मंगलवार रात नरही थाना क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक शाखा भरौली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बैंक कैशियर द्वारा अपने बेटे व दो अन्य लोगों के खातों में छात्रवृत्ति का रुपया ट्रांसफर कर गबन किया गया है।

पांच दिन के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी ब्रेक, जानें अपने शहर के रेट

निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में कैशियर का बेटा जेल जाकर जमानत पर बाहर है। एक आरोपी हंसनाथ यादव अभी भी जेल में है।

Exit mobile version