उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीण बैंक के कैशियर ने एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्क रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सुलतानपुर निवासी ग्रामीण बैंक का कैशियर अभिषेक ठहरा था। रूम सर्विस ने आज सुबह से उसे कई बार काल किया और जवाब नहीं मिलने पर उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया।
UP सचिवालय सुरक्षा में सेंध, फर्जी पास लगाकर घुसने के प्रयास, कार मालिक को जेल
कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर होटल प्रबंधन ने शक के आधार पर इसकी सूचना पुलिस को दी।
उन्होने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और शव को फांसी से झूलता पाया गया। पुलिस परिजनो को सूचित कर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।