Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल जारी होगा CAT 2023 का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स में आसानी से करें डाउनलोड

CAT

CAT

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (CAT) का आयोजन 26 नवंबर 2023 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी की 7 नवंबर को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी CAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

बता दें कि इस बार CAT परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ की ओर से किया जा रहा है. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 7 नवंबर को शाम 5 बजे एक्टिव किया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

3 पालियों में होगी परीक्षा

CAT 2023 परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में एग्जाम सुबह 8.30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से दो दिन पहले जारी की जाएगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

– कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिए गए कैट 2023 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
– रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

परीक्षा में सफल अभ्यर्थी देश भर के आईआईएम में एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. देश भर के कुल 1164 काॅलेज कैट स्कोर के आधार पर दाखिला लेंगे, जिनमें 1,026 निजी कॉलेज और 138 सरकारी कॉलेज शामिल हैं. इस साल करीब 3.3 लाख कैंडिडेट्स ने कैट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. पिछले साल के मुकाबले रजिस्ट्रेशन में 75,000 की बढ़ोतरी हुई है.

Exit mobile version