अक्सर कई ऐसी बाते होती है जिन्हें हम मानना नहीं चाहते है क्योकि इन्हें हम बेवजह की बाते मानते है, लेकिन इनकी वजह से घर में कुछ ऐसा अशुभ हो जाता है जो हमे कई परेशानियों में डाल देता है। ऐसे में एक अशुभ बात है की घर में बिल्ली का रोना (Crying Cat) या बार बार आना जाना जो शास्त्रों के अनुसार भी अशुभ होता है। बिल्ली के रोने की वजह से कई काम बिगड़ जाते है और घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। तो आइये जानते है बिल्ली (Cat) के रोने से क्या के अशुभ होता है…….
# बिल्लियों (Cat) की पैरों की धूल जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक उर्जा की हानि होती है यानी शुभ का नाश होता है।
# तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं और बिल्लियों की पूजा करते हैं। बिल्लियों का पितरों से भी संबंध माना गया है। इसलिए बिल्लियों भी का घर में आना अशुभ माना जाता है।
# जिस घर में अक्सर बिल्लियों का आना-जाना लगा रहता है उस घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है। एक के बाद एक समस्याएं आने के कारण घर का मुखिया तनाव में रहता है।
# बिल्लियों के बारे में मान्यता है कि भोजन करते समय बिल्ली आकर देखे तो कष्ट होता है। अगर मल मूत्र कर दे तो बड़ी हानि होती है।